परिवर्तन संसार का नियम है
नियम तोड़ने के लिये ही बनते है
तोड़ना या तोड़ – फ़ोड़ जुर्म है
जुर्म की कोई न कोई सज़ा है
सज़ा जुर्माना हो या फ़िर कैद
कैद में जानवर हो या फ़िर इंसान
इंसान अच्छा हो या बुरा
बुराई का छोड़ दो अब दामन
दामन किसका पकड़े या छोड़े
छोड़ ना देना साथ तुम मेरा
मेरे हो या अपने कैसे पहचाने
पहचान थोड़ी हो या गहरी
गहराई का है क्या कोई पैमाना
पैमाना चाहे अब कुछ परिवर्तन
परिवर्तन संसार का नियम है।
-अस्तित्व , आबू दाबी, यु ए ई
















4 टिप्पणियां:
बहुत अच्छा .. नियम तो बदलने पडते हैं .. परिवर्तन तो संसार का नियम है।
पहचान थोड़ी हो या गहरी
गहराई का है क्या कोई पैमाना
पैमाना चाहे अब कुछ परिवर्तन
परिवर्तन संसार का नियम है।
--बहुत गहरी बात कही है.
kya baat hai ...waah
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
बहुत बढ़िया
एक टिप्पणी भेजें